Thursday, February 14, 2013

Kankad


कंकड़
एक आदर्श जीव है

जो खुदको और 
अपनी पथरीली सीमा को समझता है 

इसकी कोई खुशबू नहीं है जो हमें याद हों 
नाही इसकी इछा किसी को है  
पर फिर भी
यह अपनी ललक और शीतलता
को अपनी गरिमा बना के रखता है 

मैं एक भारी पश्चाताप महसूस करता हूँ 
जब भी इसके अमर्तय शरीर
को मैं अपने हाथों में पकड़ता हूँ 

कंकड़ की शीतलता को वश में नहीं किया जा सकता
बस इसकी श्पष्टता को 
अपनी आखों से महसूस कर सकते है 

1 comment :